Testimonial

सर के द्वारा charged प्रोडक्ट्स जैसे "Sensitized water", "Charged dhoopstick" और "Charged Salt" से मुझे बहुत मदद मिली हैं। एक बार मेरी बेटी की उंगली में चोट लगी थी, उसे बहुत तकलीफ हो रही थी। मैंने उसकी उंगली पर तुरंत charged water को स्प्रे किया। सुबह उसका दर्द चला गया। यहाँ तक की उसको याद भी नहीं था की उसको उस उंगली में चोंट भी लगी थी। मतलब पूरी तरह से काम हो गया ये कोई चमत्कार से कम नहीं था। अब तो हम हर तकलीफ होने पर Charged Water स्प्रे करते हैं। और इस महामारी में तो यह मेरे परिवार का सुरक्षा कवच हैं। में और मेरे परिवार के सदस्या बहार जाने के पहले water स्प्रे करके ही जाते हैं। मेरी बेटियां तो Exam से पहले Charged Water स्प्रे करती हैं। हम लोगो का जब कभी मन उदास होता हैं या किसी प्रकार की negativity महसुस होती हैं तो हम नहाने के पानी में charged salt डालकर ही नहाते हैं। हमारा मन शांत हो जाता हैं। इसी प्रकार धुप स्टिक जलाने से पाजिटिविटी आती हैं और मन प्रसन्न होता हैं। सर मेरे लिए भगवन हैं, जब भी मुझे कोई प्रॉब्लम होती हैं में सर को याद करती हूँ। एक बार सर ने one-to-one सेशन में बोला था की आप मेरे साथ जुड़े हैं चिंता मत कीजिये। आपके साथ कभी बुरा नहीं होगा। सर की ये बात मुझे बहोत ताकद और हिम्मत देती हैं, हौसला बढाती हैं। जब भी मुझे किसी बात का डर लगता हैं या शंका होती हैं, सर आपके ये शब्द याद आते ही मेरी शंका, डर दूर हो जाते हैं।

Jagruti Khare